इरेक्टाइल डिसफंक्शन डॉक्टर | +91-8010977000 | Erectile Dysfunction Doctor rajiv chowk

Price 500.00 Rs. ₹
Name drmonga
Phone 8010977000
Date Published December 4, 2018
Category Health - Beauty
Country India
State Delhi
City North Delhi
Area Rajiv Chowk
Address J3/16 Near Tikona Park, Rajouri Garden, New Delhi, Delhi 110027
Number of Visits 232

QR Code What is This?

Description

क्या आप इरेक्टाइल डिसफंक्शन के लिए राजीव चौक में सर्वश्रेष्ठ आयुर्वेदिक डॉक्टर की तलाश में हैं? यदि हा तो सम्पर्क कीजिए डॉ मोन्गा क्लिनिकमें, यह क्लिनिक इरेक्टाइल डिसफंक्शन के लिए सबसे अच्छा उपचार प्रदान कर रहा है, जैसे इरेक्टाइल डिसफंक्शन के लिए योग, इरेक्टाइल डिसफंक्शन दवाएं, इरेक्टाइल डिसफंक्शन लक्षण, इरेक्टाइल डिसफंक्शन परीक्षण, इरेक्टाइल डिसफंक्शन आयुर्वेदिक चिकित्सा, इरेक्टाइल डिसफंक्शन के कारण, इरेक्टाइल डिसफंक्शन के आयुर्वेदिक उपचार, इरेक्टाइल डिसफंक्शन के लिए आयुर्वेदिक उपचार, इरेक्टाइल डिसफंक्शन डॉक्टर, इरेक्टाइल डिसफंक्शन के लिए सर्वश्रेष्ठ विशेषज्ञ मौजूद हैं। अधिक जानकारी के लिए हमें कर सकते हैं या फिर कॉल पर भी नियुक्ति बुक करा सकते हैं| + 91-8010977000 और + 91-9999219128. आप अपनी नियुक्ति ऑनलाइन भी बुक कर सकते हैं। हमारी वेबसाइट पर जाएं https://www.drmongas.com/case-studies-erectile-dysfunction/

सेक्स के दौरान या उससे पहले पेनिस में इरेक्शन या (तनाव) के खत्म हो जाने को इरेक्टाइल डिस्फंक्शन कहते हैं। इरेक्टाइल डिस्फंक्शन कई तरह का हो सकता है। कुछ लोगों को बिल्कुल भी इरेक्शन न हो, कुछ लोगों को सेक्स के बारे में सोचने पर इरेक्शन हो जाता है, लेकिन जब सेक्स करने की बारी आती है, तो पेनिस में ढीलापन आ जाता है। इसी तरह कुछ लोगों में पेनिस वैजाइना के अंदर डालने के बाद भी इरेक्शन की कमी हो सकती है। इसके अलावा, घर्षण के दौरान भी अगर किसी का इरेक्शन कम हो जाता है, तो भी यह इरेक्टाइल डिस्फंक्शन की निशानी है। इरेक्शन सेक्स पूरा हो जाने के बाद यानी इजैकुलेशन के बाद खत्म होना चाहिए। कई बार लोगों को वहम भी हो जाता है कि कहीं उन्हें इरेक्टाइल डिस्फंक्शन तो नहीं । सीधी सी बात है कि आप जिस काम को करने की कोशिश कर रहे हैं, वह काम अगर संतुष्टिपूर्ण तरीके से कर पाते हैं तो सब ठीक है और नहीं कर पा रहे हैं तो समस्या हो सकती है। जिन लोगों में यह दिक्कत पाई जाती है, वे चिड़चिड़े हो सकते हैं और उनका कॉन्फिडेंस लेवल भी कम हो सकता है।

वजह: इरेक्टाइल डिस्फंक्शन की वजह (शारीरिक) और( मानसिक ) भी हो सकती है अगर किसी खास समय इरेक्शन होता है और सेक्स के समय नहीं होता, तो इसका मतलब यह समझना चाहिए कि समस्या मानसिक स्तर की है। खास समय इरेक्शन होने से मतलब है- सुबह सोकर उठने पर, पेशाब करते वक्त, मास्टरबेशन के दौरान या सेक्स के बारे में सोचने पर। अगर इन स्थितियों में भी इरेक्शन नहीं होता तो समझना चाहिए कि समस्या शारीरिक स्तर पर है। अगर समस्या मानसिक स्तर पर है तो साइकोथेरपी और डॉक्टरों द्वारा बताई गई कुछ सलाहों से समस्या सुलझाई जा सक्ती है।

शारीरिक वजह ये चार हो सकती हैं : चार छोटे एस (S) बड़े एस यानी सेक्स को प्रभावित करते हैं। ये हैं : शराब, स्मोकिंग, शुगर और STRESS ।
हॉर्मोंस डिस्ऑर्डर्स इरेक्टाइल डिस्फंक्शन की एक खास वजह है।

1. पेनिस के सख्त होने की वजह उसमें खून का बहाव होता है। जब कभी पेनिस में खून के बहाव में कमी आती है तो उसमें पूरी सख्ती नहीं आ पाती और इरेक्टाइल डिस्फंक्शन जैसी दिक्कतें शुरू हो जाती हैं। कुछ लोगों के साथ ऐसा भी होता है कि शुरू में तो पेनिस के अंदर ब्लड का फ्लो पूरा हो जाता है, लेकिन वैजाइना में एंटर करते वक्त ब्लड का यह फ्लो वापस लौटने लगता है और पेनिस की सख्ती कम होने लगती है।
2. नर्वस सिस्टम में आई किसी कमी के चलते भी यह समस्या हो सकती है। यानी न्यूरॉलजी से जुड़ी समस्याएं भी इरेक्टाइल डिस्फंक्शन की वजह हो सकती हैं।
3. हमारे दिमाग में सेक्स संबंधी बातों के लिए एक खास केंद्र होता है। इसी केंद्र की वजह से सेक्स संबंधी इच्छाएं नियंत्रित होती हैं और इंसान सेक्स कर पाता है। इस सेंटर में अगर कोई डिस्ऑर्डर है, तो भी इरेक्टाइल डिस्फंक्शन हो सकता है।
4. कई बार लोगों के मन में सेक्स करने से पहले ही यह शक होता है कि कहीं वे ठीक तरह से सेक्स कर भी पाएंगे या नहीं। कहीं पेनिस धोखा न दे जाए। मन में ऐसी शंकाएं भी इरेक्टाइल डिस्फंक्शन की वजह बनती हैं। इसी डर की वजह से लॉन्ग-टर्म में व्यक्ति सेक्स से मन चुराने लगता है और उसकी इच्छा में कमी आने लगती है।


Share this AD with just one click! :




Raj says :

इन्द्री के परिमाप में आश्चर्यजनक वृद्धि सैक्स सम्बन्धी सभी समस्याओं का समाधान कर विवाहित जीवन का भरपूर आनन्द लें। किसी कारणवश अगर आप सैक्स सम्बन्धी समस्या एवं यौन रोग से पीड़ित हैं तथा हीन भावना महसूस करते हैं तो शर्म संकोच न करें सही समय पर सही सलाह व ईलाज द्वारा सैक्स समस्याओं को दूर किया जा सकता है। भरपूर शक्ति व सुखी विवाहित जीवन के लिए परामर्श लें आज ही फोन करें या स्वयं मिलें। लिंग चिकित्सा अद्भुत इन्द्रीवृद्धि, अद्भुत उत्तेजना, अद्भुत शक्ति लिंग को लम्बा, मोटा करें। सैक्स समस्या, नपुंसकता, शीघ्रपतन, पतलापन, नसों की खराबी छोटापन, टेढ़ापन जड़ से खत्म। सलाह हेतू स्वयं मिलें या आज ही फोन पर जानकारी प्राप्त करें। मर्द वही जिसका लिंग लम्बा, मोटा, कठोर, ज़बरदस्त सेक्स टाइम 15 से 25 मिंट बढ़ाये गारंटी से इलाज आज ही फ़ोन करे घर बैठे ओषधिया मगाये। गारन्टी से ईलाज गारन्टी कार्ड साथ में आज ही फोन करें या स्वयं मिलें। अधिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट करें/देखें। www.hashmi.com एक बार परामर्श अवश्य लें। हाशमी दवाखाना स्थापित 1929 अमरोहा 244221 उत्तर प्रदेश 9997161320 9027281900


Leave a Comment(Spam and Offensive messages will be removed)



    Only the owner of the listing will be notified of a new comment. If you're a buyer, please check back to see if you have a response :) Thank you!

    Other ADs


    Your Recent Visits

    1 इरेक्टाइल डिसफंक्शन डॉक्टर | +91-8010977000 | Erectile Dysfunction Doctor rajiv chowk
    1 3 BHK Independent Villas in Noida